#BanTikTok यह हॅशटॅग राष्ट्रीय ट्रेंड में प्रथम स्थान पर  !

  • ट्वीटर से टिक-टॉक ऍप पर प्रतिबंध लगाने की मांग

  • युवतियों पर अम्ल फेंकने के लिए प्रोत्साहित करनेवाला वीडियो प्रसारित करने से कथित टिक-टॉक स्टार फैजल सिद्दिकी का लोगों के द्वारा विरोध

  • धर्मांधों की विकृत मानसिकता जानिए ! ऐसों पर कानूनन कार्यवाही होनी चाहिए !
  • टिक-टॉक मनोरंजन का नहीं, अपितु प्राणलेवा और घृणास्पद विकृति का केंद्र बन चुका है । सरकार उस पर प्रतिबंध क्यों नहीं
    लगाती ?

     नई देहली – ट्वीटर से #BanTikTok यह हॅशटॅग १८ मई को राष्ट्रीय ट्रेंड में प्रथम स्थान पर था । कथित टिक-टॉक स्टार फैजल सिद्दिकी ने उस पर एक वीडियो प्रसारित किया है । वीडियो के अनुसार युवतियों पर अम्ल फेंकने के कृत्य को प्रोत्साहित करने का प्रयत्न किया गया है । उसके उपरांत लोगों ने उसका विरोध किया है । उसके पश्‍चात यह ट्रेंड प्रारंभ हो गया । टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने के साथ ही वह चल-दूरभाष से हटाने का आवाहन भी किया गया है ।

१. भाजपा के नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा को फैजल सिद्दिकी का यह वीडियो भेजा था । तत्पश्‍चात रेखा शर्मा ने वह टिक-टॉक इंडिया और पुलिस को भेजा । उसके उपरांत कुछ ही समय में यह वीडियो  टिक-टॉक से हटा दिया
गया ।

२. इस वीडियो में एक युवति पर पानी फेंकने का दृश्य दिखाया गया है तथा यह बताया जाता है कि वह पानी नहीं अम्ल है । अगले दृश्य में इस युवति का जला हुआ मुख दिखाया गया है ।
(१९.५.२०२०)