यातायात बंदी का खुलकर उल्लंघन कर स्वयं का तथा स्वयं के परिवार के स्वास्थ्य को संकट में डालनेवालों को कारागृह में ही बंद करना चाहिए !
पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) – यातायात बंदी होते हुए भी यहां की सडक पर शुक्रवार, १५ मई को बडी मात्रा में लोग नमाजपठन के लिए एकत्रित हुए थे । पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयत्न किया । उस समय धर्मांधों ने पुलिस पर पथराव करना प्रारंभ कर दिया । इसलिए पुलिस द्वारा धर्मांधों की भीड को तितर-बितर करने के लिए आंसु गैस का उपयोग करना पडा । इससे पूर्व अप्रैल के महीने में भी यहां के कसबायार द्रबगाम क्षेत्र की जामिया मस्जिद में बडी संख्या में लोग नमाज पढने के लिए एकत्रित हुए थे । तब पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया; परंतु धर्मांधों द्वारा पुलिस के साथ धक्कामुक्की की गई थी ।