पुलवामा (कश्मीर) में नमाजपठन के लिए सडक पर आए हुए लोगों को रोकने का प्रयत्न करनेवाले पुलिसकर्मियों पर पथराव

यातायात बंदी का खुलकर उल्लंघन कर स्वयं का तथा स्वयं के परिवार के स्वास्थ्य को संकट में डालनेवालों को कारागृह में ही बंद करना चाहिए !

     पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) – यातायात बंदी होते हुए भी यहां की सडक पर शुक्रवार, १५ मई को बडी मात्रा में लोग नमाजपठन के लिए एकत्रित हुए थे । पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयत्न किया । उस समय धर्मांधों ने पुलिस पर पथराव करना प्रारंभ कर दिया । इसलिए पुलिस द्वारा धर्मांधों की भीड को तितर-बितर करने के लिए आंसु गैस का उपयोग करना पडा । इससे पूर्व अप्रैल के महीने में भी यहां के कसबायार द्रबगाम क्षेत्र की जामिया मस्जिद में बडी संख्या में लोग नमाज पढने के लिए एकत्रित हुए थे । तब पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया; परंतु धर्मांधों द्वारा पुलिस के साथ धक्कामुक्की की गई थी ।