हिन्दू संगठनों के विरोध के उपरांत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की बचावात्मक भूमिका !
मैसूरु (कर्नाटक) – ‘हमने अभी तक राज्य में हिजाब से प्रतिबंध हटाया नहीं है । इस पर मुझसे प्रश्न पूछे जा रहे हैं । प्रशासन शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध हटाने की जांच कर रहा है ।’ कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बचावात्मक भूमिका अपनाते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर इस संबंध में पर्याप्त चर्चा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा । २ दिन पहले सिद्धारमैया ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की थी । हिन्दू संगठनों द्वारा विरोध किए जाने के उपरांत सिद्धारमैया ने उपरोक्त ढंग से बचावात्मक भूमिका अपनाई ।
सिद्धारमैया ने कहा था, ’शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनना, कपड़े तथा भोजन का चुनाव व्यक्तिगत होगा’, इस तरह शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब प्रतिबंध हटाने की चर्चा आरंभ हुई थी ।