केरल के सरकारी चिकित्सकीय महाविद्यालय के शस्त्रक्रिया विभाग में हिजाब पहनकर जाने की मुसलमान छात्राओं की मांग

महाविद्यालय ने मांग अस्वीकार करते हुए समिति का किया गठन !

थिरूवनंतपुरम (केरल) – यहां के सरकारी चिकित्सकीय महाविद्यालय की एम.बी.बी.एस. की ७ छात्राओं ने शस्त्रक्रिया विभाग में (ऑपरेशन थियेटर में) हिजाब पहनकर जाने की अनुमति मांगी है । उन्होंने प्रधानाचार्य को पत्र लिखा है कि यह उनकी धार्मिक परंपरा है । महाविद्यालय के प्रशासन ने रोगियों की सुरक्षा की दृष्टि से यह मांग अस्वीकार कर दी है ।

प्राचार्य डॉ. लिनेट जे मॉरिस ने कहा ‘शस्त्रकर्म के समय संक्रमण न हो; इसलिए डॉक्टर्स को पूर्णतः हाथ धोने पडते है । इसीलिए छात्राओं की मांग स्वीकार नहीं की जा सकती । इस मांग का अध्ययन करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है ।

संपादकीय भूमिका 

इस प्रकार की मांग कर स्वयं के धर्म का स्वतंत्र अस्तित्व दिखाने का ही यह प्रयास है । अनेक हिन्दू छात्राएं कभी माथे पर कुमकुम भी नहीं लगातीं, क्या वे कभी ऐसा धर्माभिमान दिखाएंगी ?