बंगलुरु (कर्नाटक) – कर्नाटक की सत्ताधारी भाजपा ने मुसलमानों को मिलने वाला ४% आरक्षण रद्द करने के उपरांत कांग्रेस की ओर से ‘सत्ता में आने पर यह आरक्षण पुनः दिया जाएगा’ ऐसा आश्वासन दिया है ।
Karnataka Election: कांग्रेस का मुस्लिम कार्ड, शिवकुमार बोले- अगर सत्ता में आए तो बहाल करेंगे आरक्षण#KarnatakaElection2023 | #Congress https://t.co/tWHNTkMWvy
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) March 27, 2023
कर्नाटक सरकार के निर्णय पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘धर्म के आधार पर आरक्षण देने का संविधान में कानून नहीं’; लेकिन कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने सरकार का निर्णय संविधान विरोधी होने का दावा किया है । ‘आरक्षण का बंटवारा संपत्ति के आधार पर किया जाएगा, ऐसा भाजपा सरकार को लगता है; लेकिन आरक्षण संपत्ति न होकर अधिकार है । अल्पसंख्यकों के लिए ४% आरक्षण समाप्त कर इसे बड़े समाज को देना चाहिए, हमें नहीं लगता । ‘अल्पसंख्यक हमारे भाई और हमारे परिवार के सदस्य हैं’, ऐसा भी शिवकुमार ने कहा ।
संपादकीय भूमिका
|