मध्य प्रदेश में एक हिन्दू परिवार का धोखे से धर्मांतरण का प्रयास !

पादरी समेत ७ लोग बंदी !

इन्दौर (मध्य प्रदेश) – यहां एक हिन्दू व्यक्ति को उसके परिवार सहित उपचार के नाम पर ईसाई बनाने का प्रयास किया गया । इस प्रकरण में ३ महिलाओं एवं ४ पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार लोगों की पहचान पादरी राय सिंह, उनकी पत्नी उर्मिला, पुत्र खेमराज, मित्र हकीम, उनकी पत्नी मंगली, मान सिंह एवं उनकी पत्नी कालीबाई के रूप में हुई है । यह घटना हतुनिया फाटा गांव की है ।

खेतिहर मजदूर मानसिंह की २ वर्ष पहले तबीयत बिगड़ गई थी । दवा का परिणाम नहीं होने पर एक व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना पर वह छापरी गांव के चर्च में गया । वहां उपचार के उपरांत वह ठीक हो गया । एक वर्ष उपरांत पादरी रायसिंह मानसिंह से मिलने उनके घर आए । तब पादरी ने कहा, ‘तुम्हारे देवता शक्तिशाली नहीं हैं । तुम्हें ईसाई धर्म के देवता ने ठीक कर दिया है ।’ फिर उसने मानसिंह के घर से हिन्दू देवताओं की चित्र एवं मूर्तियां बाहर निकालीं । उसने कुछ पैसे और ईसाई पुस्तकें दीं, और उन्हें ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के लिए कहा । ऐसा करने से अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधाएं भी नि:शुल्क (मुफ्त) मिलेंगी, यह लालच दिया । इसके उपरांत मानसिंह को लगातार आर्थिक मदद मिलने लगी । कुछ दिन पश्चात पादरी रायसिंह कुछ लोगों को लेकर मानसिंह के घर आया एवं मानसिंह व उसके परिवार पर पानी छिड़का और कहा कि अब ये ईसाई हो गए हैं । मानसिंह ने मना किया और गांववालों को बुला लिया । इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई ।

संपादकीय भूमिका

यदि ऐसे अहंकारी ईसाई प्रचारकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाती है, तो दूसरों को डर लगेगा !