बरेली (उत्तर प्रदेश) यहां विद्यालय में बनी लप्सी के कारण १४ विद्यार्थियों को विषबाधा ! 

भोजन बनाने वाली महिला को अनेकों बार बताने पर भी स्वच्छता से न करने का आरोप !

बरेली (उत्तर प्रदेश) – जिले के बिथरी चैनपुर गांव के कस्तूरबा विद्यालय में दी गई लप्सी के कारण १४ विद्यार्थियों की हालत बिगड गई । बीमार बच्चों को तुरंत बिथरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया । बच्चों को अन्न के माध्यम से विषबाधा होने की बात डॉक्टरों ने बताई है । बीमार विद्यार्थियों ने बताया कि, उन्हें बहुत दिनों से खराब भोजन मिल रहा था । १ मई की शाम विद्यार्थियों को दिए गए भोजन में कच्ची रोटियां और कच्चा चावल मिला । इसके उपरांत २ मई की सुबह मिली लप्सी भी अच्छी नहीं थी । उसे खाने के उपरांत बच्चे बीमार हो गए । इस संबंध में वार्डन अनीता ने बताया कि भोजन बनाने वाली महिला स्वच्छता का पालन नहीं करती । उसे अनेक बार बताया गया है ।

संपादकीय भूमिका

  • विद्यार्थियों की जान से खेलने वाले ऐसे लोगों को कारागृह में डालना चाहिए !
  • यदि बताने पर भी भोजन बनाने वाली महिला सुनती नहीं और स्वच्छता नहीं रखती, तो उसे निकाल क्यों नहीं दिया ,अब इस घटना के उपरांत उस पर कार्यवाही की जाएगी या नहीं ?