हिन्दू पक्ष द्वारा जिला न्यायालय में याचिका प्रविष्ट
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – ज्ञानवापी में स्थित व्यासजी तलघर में हिन्दुओं को पूजा करने की अनुमति मिलने के उपरांत अब हिन्दू पक्ष द्वारा जिला न्यायालय में मांग करनेवाली याचिका प्रविष्ट की गई है कि इस तलघर के ऊपर मुस्लिमों का चलना-फिरना एवं नमाजपठन प्रतिबंधित किया जाए, साथ ही तलघर की छत एवं स्तंभों की दुरुस्ती की जाए । १९ मार्च को इस याचिका पर सुनवाई होगी ।
Namaz by Muslims should be banned in the #VyasTehkhana of the #Gyanvapi !
Petition filed by the Hindu side in the District Court pic.twitter.com/d8sBRUOCuq
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 29, 2024
हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने विनती करते हुए कहा, ‘न्यायालय के आदेश के उपरांत ३१ जनवरी से व्यासजी तलघर में पूजा आरंभ हुई है । व्यासजी तलघर का छत बहुत पुराना एवं चरमरा गया है ।
— Madan Mohan (@mmgreenboy) February 28, 2024
तलघर के छत पर मुसलमान लोग चलते हैं । किसी धार्मिक स्थल के छत पर चलना अथवा नमाजपठन करना अनुचित है । तलघर का छत एवं स्तंभ अधिकांश कमजोर हैं । ऐसा न हो कि कुछ कारणवश वे गिर जाएं । इसलिए मुसलमान समाज के लोगों को तलघर के छत पर चलना बंद कराना चाहिए, साथ ही तलघर की छत एवं स्तंभ दुरुस्त करने चाहिए ।’