नई देहली – राष्ट्रीय अपराध पंजीयन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में वर्ष २०१७ से २०२२ की अवधि में पुलिस अभिरक्षा में बलात्कार की २७० से अधिक घटनाएं पंजीबद्ध हुई हैं । इन बलात्कारी आरोपियों में पुलिसकर्मी, लोकसेवक, सशस्त्र बलों के कर्मचारी, कारागार कर्मचारी, ‘रिमांड होम’ (सुधारगृह) कर्मचारी, बंदी बनाए गए स्थानीय लोग और चिकित्सालयों के कर्मचारियों का समावेश है ।
संपादकीय भूमिकायह पुलिस और सरकारों के लिए लज्जाजनक ! |