‘एक देश एक चुनाव’ इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा समिति की स्थापना !

भूतपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अध्यक्षपद के लिए चयन !

(‘एक देश एक चुनाव’ अर्थात एक ही समय पर देश में लोकसभा एवं राज्यों के विधानसभा चुनाव करना)

नई देहली – केंद्र सरकार द्वारा १८ सितंबर से २२ सितंबर तक संसद का विशेष अधिवेशन बुलाया गया है । इस अधिवेशन में सरकार द्वारा ‘एक देश एक चुनाव’ पर विधेयक लाने की संभावना है ।

उस पृष्ठभूमि पर केंद्र सरकार ने भूतपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति स्थापित की है । यह समिति ‘एक देश एक चुनाव’ इस संदर्भ में कानूनी बातें देखेगी । इसके लिए सर्वसामान्यों के मत भी लिए जानेवाले हैं ।