भारत में काम करनेवालों को कानून का पालन करना पडेगा !

बीबीसी की जांच पर विदेशमंत्री जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेशमंत्री को सुनाया !

बाईं ओर से भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस.जयशंकर और ब्रिटेन के विदेशमंत्री जेम्स क्लेवरली

नई देहली – ब्रिटेन के विदेशमंत्री जेम्स क्लेवरली ’जी-२०’ के विदेशमंत्रियों की बैठक में सहभागी होने के लिए भारत आए हैं । भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस.जयशंकर के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में जेम्स क्लेवरली ने बीबीसी के देहली और मुंबई कार्यालयों पर आयकर विभाग की जांच के सूत्र रखे । इस पर भारत के डॉ. एस. जयशंकर ने क्लेवरली का उत्तर देते हुए कहा ‘भारत में कार्यरत सभी संस्थाओं को संबंधित कानूनों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए । वह कोई भी संस्था हो’ । ब्रिटेन सरकार ने इसके पहले बताया था कि, वे बीबीसी कार्यालयों में भारत के कर अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच पर बारीकी से ध्यान रखे हुए हैं ।

संपादकीय भूमिका

जिसे जो भाषा समझती है, उन्हें उसी भाषा में उत्तर देना आवश्यक है, अब भारत यही करने लगा है, यह अच्छा लक्षण है !