India Heat Wave : देश में ‘लू’ का संकट बढ़ा !

न‌ई देहली – देश के अनेक भागों में तापमान ४० से ४३ अंश सेल्सियस तक पहुंच गया है । ऐसी स्थिति में ‘लू’ का संकट बढ़ गया है । मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष अप्रैल से जून तक की अवधि में देश के अधिकतर भागों का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहनेवाला है । देश के अनेक भागों में लू का प्रभाव सदा की भांति ४ से ८ दिन नहीं, अपितु १०-२० दिन तक बना रह सकता है । मौसम विभाग के अनुसार यदि अधिकतम तापमान ४५ अंश सेल्सियस अथवा इससे अधिक बढ़ता है, तो उस समय बहने वाली गर्म हवाओं को ‘लू’ माना जाता है । साधारण शब्दों में ग्रीष्मकाल में उत्तर-पूर्व अथवा पश्‍चिम से पूर्व की ओर बहनेवाली तीव्र उष्ण और शुष्क हवाओं को ‘लू चलना’ कहते हैं ।