रा.स्व. संघ के ३ कार्यकर्ता ७ वर्ष उपरांत निर्दोष मुक्त !

  • ७ वर्ष पूर्व केरल में हुई हत्या का प्रकरण

  • इन कार्यकर्ताओं को ७ वर्ष जेल में काटने पडे !

कासरगोडु (केरल) – वर्ष २०१७ में रियाज मौलवी (२७ वर्ष) की हत्या के प्रकरण में आरोपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ३ कार्यकर्ताओं को न्यायालय ने निर्दोष मुक्त किया । उनके नाम अखिलेश (आयु ३४ वर्ष), जितिन (आयु २८ वर्ष) एवं अजेश (उम्र २९ वर्ष) हैं। इन्होंने ७ वर्ष कारागृह में बिताए हैं ।

१. कासरगोडु के हलेसुरलु की एक मदरसे में शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले मोहम्मद रियाज मौलवी की २० मार्च २०१७ की सुबह मस्जिद में घुसकर हत्या की गई थी । घटना के ३ दिन उपरांत उपरोक्त आरोपियों को बंदी बनाया था ।

२. न्यायालय के निर्णय पर रियाज मौलवी की पत्नी सईदा ने कहा कि हमें न्यायालय पर विश्वास था । हमें लगा था कि अभियुक्तों को कठोर दण्ड दिया जायेगा; परंतु हमें न्याय नहीं मिला ।

संपादकीय भूमिका 

निर्दोष होने पर भी ७ वर्ष कारावास में बिताने के लिए जो उत्तरदाई हैं, उन्हें दंड क्यों नहीं दिया गया ? इन निर्दोषों को क्षतिपूर्ति क्यों नहीं दी जा रही ?