पुरी (ओडीसा) जगन्नाथ मंदिर में घुसे २ बांगलादेशी नागरिकों को पकडा !

पुरी (ओडीसा) – जगन्नाथ मंदिर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने के प्रकरण में ओडीसा पुलिस ने २ बांगलादेशी नागरिकों को बंदी बनाया है । ३ मार्च के दिन विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को मंदिर में जाते हुए देखा । इसके उपरांत उन्होंने सिंहद्वार पुलिस थाने में शिकायत प्रविष्ट की थी । मंदिर के नियमानुसार यहां केवल हिन्दू ही प्रवेश कर सकते हैं । अहिन्दुओं के प्रवेश करने पर उनके ऊपर कार्यवाही की जाती है ।

पुरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील मिश्रा ने कहा कि हमें कुछ अहिन्दू बांगलादेशियों के मंदिर में घुसने की शिकायत मिली । हमने २ बांगलादेशियों को बंदी बनाकर उनकी जांच चालू की है । जांच में १ के हिन्दू होने की बात सामने आई है । यहां ९ में से ४ लोग मंदिर में घुसे थे ।

सौजन्य : Kanak News

संपादकीय भूमिका 

बांगलादेशी नागरिकों के देश से बाहर न निकलने का परिणाम ! उन्हें निकालने के विषय में कोई भी सरकार प्रयत्न नहीं करती, यह ध्यान में लें !