वाॅशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोलोरडो की उच्चतम न्यायालय ने अध्यक्ष पद के लिए अपात्र घोषित किया है , कि इस कारण वर्ष २०२४ में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में वे नहीं लड सकते । ६ जनवरी, २०२१ के दिन ‘यूएस कैपिटल’ (अमेरिका की संसद) में हुई हिंसा के लिए ट्रंप को उत्तरदायी ठहराया गया है । अमेरिका के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए प्रयास करने वाले को संविधान के १४ वें सुधार की धारा ३ का प्रयोग कर अपात्र ठहराया गया है । वर्ष २०२० में हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में ट्रंप की पराजय हुई थी । इसके उपरांत ६ जनवरी, २०२१ के दिन उनके समर्थकों ने संसद में घुसकर हिंसाचार किया था ।