सेना क्रय करेगी ९७ ‘तेजस’ एवं १५६ ‘प्रचंड हेलीकॉप्टर !
नई देहली – केंद्र सरकार ने भारतीय सेनादल को अधिक दृढ बनाने के लिए २.२३ लाख करोड रुपए के रक्षा समझौते को स्वीकार किया है । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में ‘रक्षा अधिग्रहण परिषद’ द्वारा यह निर्णय लिया गया ।
समझौते के अंतर्गत लिए गए महत्त्वपूर्ण निर्णय !
- ९७ ‘तेजस’ हलके लडाकू विमान एवं १५६ ‘प्रचंड’ हेलीकॉप्टर क्रय करेंगे
- ‘सुखोई एस.यू.-३०’ लडाकू विमानों का समूह भी अद्यतन बनाएंगे
- बक्तरबंद, ‘माऊंटेड गन सिस्टम’ एवं प्रक्षेपास्त्र भी क्रय करेंगे ।
- इस समझौते में २.२ लाख करोड रुपए का क्रय (खरीदारी)‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के अंतर्गत घरेलू स्वरूप का ही होगा ।
४० सहस्र करोड रुपए के स्वदेशी ‘विमानवाहक पोत’ (एयरक्राफ्ट कैरियर) का क्रय !
इस समझौते के अंतर्गत भारत में निर्मित ‘विमानवाहक पोत’ (एयरक्राफ्ट कैरियर), के उत्पादन को भी सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई है । इस माध्यम से भारत को हिन्द महासागर में चीन की बढ रही आक्रामक गतिविधियों पर ध्यान रखना सरल होगा । इस पर अनुमान से ४० सहस्र करोड रुपए का व्यय अपेक्षित है ।