देश में निर्मित ‘आई.एन.एस. इंफाल’ युद्धों का ४ माह पूर्व ही नौसेना के सुपुर्द !

  • ब्रह्मोस और बराक मिसाइल से सुसज्जित 

  • मुंबई के ‘मजगांव डॉकशिप बिल्डर्स लिमिटेड’ ने किया निर्माण !

मुंबई – मार्गदर्शित (गाइडेड) मिसाइल नाशक तीसरी स्टिल्थ युद्ध नौका ‘आई.एन.एस. इंफाल’ नौसेना के सुपुर्द की गई है । यह नौका भारत में बनी शक्तिशाली युद्ध नौका है । निर्धारित समय सीमा से ४ माहपूर्व इसका काम पूर्ण हुआ । यह युद्धनौका पृष्ठभाग से पृष्ठभाग सुपरसोनिक ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल और मध्यम श्रेणी के पृष्ठभाग से हवा में मार करने वाली ‘बराक-८’ मिसाइल से सुसज्जित है । यह युद्धनौका रक्षा मंत्रालय के मुंबई स्थित शिपयार्ड ‘मजगांव डॉकशिप बिल्डर्स लिमिटेड’ ने निर्माण की है । ‘इंफाल’ नौसेना की पहली युद्धनौका है जिसमें महिला अधिकारी और खलासी के रहने की सुविधा उपलब्ध की गई है । इस नौका पर ३१२ लोग रह सकते हैं ।

संपादकीय भूमिका

सरकारी कामों में साधारणत: टालमटोल और लापरवाही को देखते ४ महीना पूर्व ही युद्ध नौका का काम पूर्ण हुआ, यह प्रशंसनीय है । इसके लिए ‘मजगांव डॉकशिप बिल्डर्स लिमिटेड’ कंपनी जनता के अभिनंदन की पात्र है !