स्वीडन की संसद के बाहर कुरान जलाया !

स्टाकहोम (स्वीडन) – १४ अगस्त को स्वीडन की संसद के बाहर इराकी वंश के सलवान मोमिका ने कुरान जलाया । इससे पूर्व मोमिका ने ही २८ जून को स्वीडन के न्यायालय से अनुमति ले कर एक मस्जिद के बाहर कुरान जलाया था । तदनंतर पूरे देश में इसके विरुद्ध संताप व्यक्त किया गया था । इराक में स्वीडन के दूतावास पर भी आक्रमण हुआ था । इसके पश्चात अब पुनः कुरान जलाया गया है । इस समय मोमिका को सलवान नाजेम ने सहायता की थी, मोमिका ने इस्लाम के विरुद्ध घोषणाएं भी कीं । इस संदर्भ में पुलिस ने एक व्यक्ति को बंदी बनाया है ।