स्टाकहोम (स्वीडन) – १४ अगस्त को स्वीडन की संसद के बाहर इराकी वंश के सलवान मोमिका ने कुरान जलाया । इससे पूर्व मोमिका ने ही २८ जून को स्वीडन के न्यायालय से अनुमति ले कर एक मस्जिद के बाहर कुरान जलाया था । तदनंतर पूरे देश में इसके विरुद्ध संताप व्यक्त किया गया था । इराक में स्वीडन के दूतावास पर भी आक्रमण हुआ था । इसके पश्चात अब पुनः कुरान जलाया गया है । इस समय मोमिका को सलवान नाजेम ने सहायता की थी, मोमिका ने इस्लाम के विरुद्ध घोषणाएं भी कीं । इस संदर्भ में पुलिस ने एक व्यक्ति को बंदी बनाया है ।
From out of the rocks, rat face has returned, burning another copy of the beloved Quran in #Sweden. 🇸🇪
Not only did ratty receive state support, but the police arrested a Muslim attempting to save the Quran. ☪️
Sweden’s proud racist defence of disgusting Islamophobic hate… pic.twitter.com/SWGS8LeB82
— Robert Carter (@Bob_cart124) August 15, 2023