मुंबई (महाराष्ट्र) – देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में महिलाओं का रात के समय रेल यात्रा असुरक्षित होने का निष्कर्ष रेलवे पुलिस महासंचालक कार्यालय में किए गए सर्वेक्षण से निकला है । रेलवे पुलिस महासंचालक कार्यालय ने १ से ३१ मार्च की कालावधि में मुंबई उप नगरीय रेलवे की महिला यात्रियों के अनुभव, समस्या तथा सिफारिश, इनका ब्योरा लेते हुए यह सर्वेक्षण किया ।
Night train travel unsafe for women in #Mumbai. – Report by the #RailwayPolice.
👉 The Government as well as the Police need to thoroughly introspect, as to why such a situation has risen. Giving a serious thought over it would lead to an effective solution.
👉 The horrifying… pic.twitter.com/UgJZR2pDAn
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 7, 2024
मराठी, हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में २१ ऑनलाइन प्रश्नों के माध्यम से सर्वेक्षण किया गया, जिसमें ३ सहस्र महिला यात्रियों ने सहभाग लिया । अनेक महिलाओं ने रात ९ बजे के उपरांत, २८% महिलाओं ने रात १० के उपरांत, ४०% महिलाओं ने रात्रि ११ के उपरांत और ४२% महिला यात्रियों ने मध्य रात्रि चलने वाली लोकल में यात्रा असुरक्षित होने की बात कही । लोकल यात्रा सुरक्षित हो, इसकी उपाय योजना हेतु अनेकों ने अपने मत प्रविष्ट किए हैं ।
संपादकीय भूमिका
|