मुंबई की महिलाओं के लिए रात्रि की रेलयात्रा असुरक्षित ! – रेलवे पुलिस के ब्योरे का निष्कर्ष

मुंबई (महाराष्ट्र) – देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में महिलाओं का रात के समय रेल यात्रा असुरक्षित होने का निष्कर्ष रेलवे पुलिस महासंचालक कार्यालय में किए गए सर्वेक्षण से निकला है । रेलवे पुलिस महासंचालक कार्यालय ने १ से ३१ मार्च की कालावधि में मुंबई उप नगरीय रेलवे की महिला यात्रियों के अनुभव, समस्या तथा सिफारिश, इनका ब्योरा लेते हुए यह सर्वेक्षण किया ।

मराठी, हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में २१ ऑनलाइन प्रश्नों के माध्यम से सर्वेक्षण किया गया, जिसमें ३ सहस्र महिला यात्रियों ने सहभाग लिया । अनेक महिलाओं ने रात ९ बजे के उपरांत, २८% महिलाओं ने रात १० के उपरांत, ४०% महिलाओं ने रात्रि ११ के उपरांत और ४२% महिला यात्रियों ने मध्य रात्रि चलने वाली लोकल में यात्रा असुरक्षित होने की बात कही । लोकल यात्रा सुरक्षित हो, इसकी उपाय योजना हेतु अनेकों ने अपने मत प्रविष्ट किए हैं ।

संपादकीय भूमिका 

  • प्रशासन के साथ पुलिस को भी आत्मनिरीक्षण करने वाली बात है । यह स्थिति क्यों आई है ? इसका गंभीरता से विचार किया, तो इस पर परिणाम कारक उपाय योजना निकल सकती है !
  • धर्माचरण करनेवाला नैतिक समाज, जो स्त्रियों के लिए सुरक्षित हो, वह राम राज्य स्थापित होने पर ही प्राप्त हो सकता है !