India Pakistan Terrorist : (और इनकी सुनिए…) ‘भारतीय हस्तकों ने पाकिस्तानी नागरिकों की हत्याएं की, इसके प्रमाण हैं !’ – पाकिस्तान

‘आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वक्तव्य से पाकिस्तान को लगी मिर्ची !

पाकिस्तान के  प्रधानमंत्री  शहबाज शरीफ तथा  भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – ब्रिटीश समाचारपत्र ‘द गार्डियन’ ने पाकिस्तान में हुई आतंकवादियों की हत्याओं में भारतीय गुप्तचर संस्था ‘रॉ’ का सहभाग होने पर एक लेख प्रसिद्ध किया था । इसपर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पूछने पर उन्होंने कहा था, ‘भारत पाकिस्तान में भाग जानेवाले आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर मारेगा ।’ राजनाथ सिंह के इस वक्तव्य पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है । राजनाथ सिंह के वक्तव्य का पाकिस्तान ने निषेध करते हुए उसे ‘प्रक्षोभक’ कहा है । साथ ही यह दावा भी किया कि, ‘भारतीय हस्तकों ने २ पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या की, इसके प्रमाण हमारे पास हैं ।’

(और इनकी सुनिए…) ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत को उत्तरदायी घोषित करें !’

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक निवेदन में कहा है कि भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक वार्तालाप में की भडकाऊ टिप्पणी का पाकिस्तान निषेध करता है । २५ जनवरी २०२४ को पाकिस्तान ने पाकिस्तान की भूमि पर न्यायबाह्य और अंतरराष्ट्रीय हत्याओं के भारतीय अभियान का स्पष्टीकरण देनेवाले प्रमाण प्रस्तुत किए हैं । अपने ही मन से आतंकवादी घोषित किए नागरिकों की पाकिस्तान में हत्या करने की भारत की सिद्धता यही दिखाती है कि भारत दोषी है तथा वह इस सत्य को स्वीकार कर रहा है । अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा भारत को उसके जघन्य तथा गैरकानूनी कृत्यों के लिए उत्तरदायी घोषित करना महत्त्वपूर्ण है । पाकिस्तान किसी भी आक्रमण के विरुद्ध अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए तैयार है ।

संपादकीय भूमिका 

पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने पीछले ३ दशकों में भारत में किए आक्रमणों के संदर्भ में भारत ने पाकिस्तान को आज तक सैंकडो प्रमाण दिए; परंतु पाकिस्तान ने उनको कभी स्वीकार नहीं किया । इस विषय में पाकिस्तान मुंह क्यों नहीं खोलता ?