कराची के श्रीमारीमाता मंदिर गिराए जाने का प्रकरण
कराची (पाकिस्तान) – सरकार ने यहां के १५० वर्ष प्राचीन श्रीमरीमाता मंदिर को १४ जुलाई २०२३ के दिन गिरा दिया । उस स्थान पर व्यापारी कॉलोनी का निर्माण किया जाने वाला है । मंदिर गिराए जाने के उपरांत वहां रहने वाले हिन्दुओं ने सरकार का विरोध किया है । ‘हमें किसी भी परिस्थिति में मंदिर का पुनर्निर्माण चाहिए, ऐसी ठोस भूमिका हिन्दुओं ने सरकार के सामने रखी है ।
(सौजन्य : Real entertainment tv)
इस मंदिर में पूजा करने की अनुमति नकार दी गई थी तथा मंदिर की मूर्तियां भी चोरी की गई थीं, ऐसा हिन्दू महिलाओं ने प्रचारमाध्यमों के प्रतिनिधि से बात करते समय बताया । इस मंदिर के प्रांगण में पुराना खजाना भी गडा है ।
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान के पीडित हिन्दुओं की मांग को भारत सरकार द्वारा समर्थन देकर पाकिस्तान सरकार को उसी स्थान पर पुन: मन्दिर निर्माण करने के लिए बाध्य करना चाहिए ! |