सौदी अरब में रमजान के समय मस्जिदों पर लगे ध्वनिक्षेपकों (लाऊडस्पीकरों) पर प्रतिबंध !

इफ्तार पार्टियों पर भी प्रतिबंध !

रियाद (सौदी अरेबिया) – २२ मार्च से प्रारंभ होनेवाले रमजान माह की पृष्ठभूमि पर सौदी अरेबिया ने अनेक प्रतिबंध लगाए हैं । इसके अनुसार मस्जिदों पर लगे ध्वनिक्षेपक तथा इफ्तार पार्टी पर प्रतिबंध लगाया है ।

(सौजन्य : न्यूज एक्स)

सौदी के इस्लामी मामलों के मंत्री शेख डॉक्टर अब्दुल लतीफ बिन अब्दुलअजीज अल-अलशेख द्वारा १० सूत्रीय निर्देश जारी किए गए हैं । इनमें छोटी नमाज और रात में पूरा समय करने सहित बच्चों को मस्जिद में न लाने के निर्देशों का समावेश है ।

संपादकीय भूमिका

भारत में भी कभी  ऐसा होगा क्या ?