ब्रिटेन में आतंकवादी आक्रमण
लंदन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन के एक कंजर्वेटिव दल के सांसद डेविड ॲमेस की १५ अक्टूबर को पूर्वी लंदन के समुद्र तटीय शहर लीघ-ऑन-सी के बेल्फेअर्स मेथोडिस्ट चर्च में धर्मांध ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी । यह घटना उस समय हुई जब वे चर्च में मतदाताओं से चर्चा कर रहे थे । पुलिस ने इसे आतंकी आक्रमण घोषित कर दिया है । पुलिस ने आक्रमणकर्ता धर्मांध को बंदी बना कर उसके पास से एक चाकू जब्त किया है । प्रकरण की जांच आतंकवाद विरोधी विभाग को सौंप दी गई है । ६९ वर्षीय ॲमेस १९९७ से संसद सदस्य हैं । ब्रिटेन में श्रमिक दल के सांसद जो कॉक्स की भी २०१६ में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी । इसके अतिरिक्त २०१० एवं २००० में सांसदों पर आक्रमण हुए थे ।
Breaking News: David Amess, a Conservative Party lawmaker in Britain, was stabbed to death as he was meeting with constituents in southeast England, according to news outlets. https://t.co/MAoS5Sstj1
— The New York Times (@nytimes) October 15, 2021