कोरोना के कारण बढी हुई महंगाई एवं बेरोजगारी के विपरीत परिणाम !
कल भारत में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसलिए सरकारी प्रशासन को अभी से ही प्रयास करने चाहिए !
साओ पाउलो (ब्राजील) – कोरोना के कारण ब्राजील की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गयी है । यहां कोरोना से अब तक सहस्त्रों नागरिकों की मृत्यु हुई है । मृतकों को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है । इस समय, देश की २१ करोड की जनसंख्या में से २ करोड लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं । यह सूचना ब्राजील के ‘अन्न विषयक प्रभुता एवं पोषण सुरक्षा अनुसंधान संस्थान’ की एक रिपोर्ट में दी गई है ।
१. इस संस्थान के अध्यक्ष रेनाटो मालूफ ने कहा कि, ‘शहरों में लोग रास्ते पर आकर भोजन मांग सकते हैं ; परंतु गांवों में स्थिति बहुत गंभीर है, क्योंकि वहां रास्तों पर उन्हें खिलाने वाला कोई नहीं है ।’ यह स्थिति कोरोना के कारण बढी हुई बेरोजगारी एवं अत्यावश्यक वस्तुओं के बढते मूल्यों के कारण है ।
२. ब्राजील के भूगोल एवं सांख्यिकी संस्थान के अनुसार, विगत एक वर्ष में चावल के मूल्यों में ७० प्रतिशत तथा रसोई गैस के मूल्यों में २० प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।