Brazil On Hamas Killings : नेतान्याहू फिलिस्तीनियों का नरसंहार कर रहे हैं ! – ब्राजील के राष्ट्रपति

  • इजरायल-हमास युद्ध

  • नेतान्याहू की हिटलर से की तुलना !

  • यह आलोचना लज्जाजनक ! – नेतान्याहू

ब्राजील के राष्ट्रपति लुला दा सिल्वा और  इजरायल के  प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू

अदिस अबाबा (इथियोपिया) – इजरायल एवं हमास के मध्य युद्ध आरंभ हुए अब साढेचार माह हो रहे हैं । इसमें अब तक २८ सहस्र से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मृत्यु हुई है । इस पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुला दा सिल्वा ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से की है । दा सिल्वा ने कहा, ‘नेतान्याहू गाजा में नरसंहार कर रहे हैं । वे फिलिस्तीनियों पर इस प्रकार अत्याचार कर रहे हैं, जैसे हिटलर ने ज्यू लोगों पर किए थे । गाजा में इजरायल द्वारा की गई कार्यवाही ज्यू लोगों के ‘होलोकॉस्ट’ जैसे (नरसंहार जैसी) है ।’ इथियोपिया की राजधानी अदिस अबाबा में संपन्न अफ्रीकन यूनियन शिखर परिषद में लुला ने उपरोक्त विधान किया ।

ज्यू लोगों के ‘होलोकॉस्ट’ में ६ वर्षों में अनुमान से ६० लाख ज्यू लोगों को मार डाला था । इनमें  १५ लाख बच्चे समाहित थे ।

इजरायल का प्रत्युत्तर !

बेंजामिन नेतान्याहू ने ब्राजील के राष्ट्राध्यक्ष की आलोचना को ‘लज्जाजनक’ बताया है । इस प्रकरण में निषेध प्रविष्ट करने के लिए इजरायल सरकार ने इजरायल में ब्राजील के राजदूत को बुलाया । नेतान्याहू ने कहा, ‘जब तक हमास नामक आतंकवादी संगठन नष्ट नहीं होता, तब तक गाजा पर आक्रमण रोकेंगे नहीं ।’