Indo-Myanmar Fencing : भारत म्यानमार की सीमा पर १ सहस्र ६४३ कि.मी. लंबी बाड बनाई जाएगी !

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

नई देहली – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने भारत-म्यानमार सीमा पर पूरे १ सहस्र ६४३ कि. मी. की लंबी बाड बनाने का निर्णय लिया है । म्यानमार से लोग भारत में घुसपैठ करते हैं, इसलिए यह निर्णय लिया गया है ।

इसके अतिरिक्त गश्त (पेट्रौलिंग) के लिए स्वतंत्र मार्ग (ट्रैक) बनाया जाएगा । वर्तमान में मणिपुर के मोरेह से १० कि.मी. लंबी बाड बनाई गई है ।

संपादकीय भूमिका 

पहले ही म्यानमार की ओर से घुसे घुसपैठी रोहिंग्याओं को शीघ्र ही देश से बाहर निकालने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए, जनता को भी ऐसा लगता है !