बिहार में पुलिस ने दुर्घटना में मृत व्यक्ति की देह पुल से सीधे नीचे गड्ढे में फेंक दिया !

पाटलिपुत्र (बिहार) – बिहार में दुर्घटना में मृत एक व्यक्ति की देह पुलिस द्वारा सीधे पुल से नीचे गड्ढे में फेंकने का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ । इस समय यह दृश्य स्थानीय नागरिक शांति से देख रहे हैं, यह भी इस वीडियो में दिखाई दे रहा है । (गलत बातों का विरोध करने का नागरिकों का साहस न होना यह सबसे बडे लोकतंत्र वाले देश के लिए लज्जासपद है ! – संपादक) 

८ अक्टूबर के दिन बिहार के मुजफ्फरपुर में फाकुली ओपी भाग में यह घटना हुई । इस संबंध में पुलिस द्वारा प्रसारित किए निवेदन के अनुसार, मृत देह का कुछ भाग और कपडे आपस में उलझ गए थे , जिसे निकालना संभव न होने के कारण उसे नजदीक के गड्ढे में फेंक दिया गया । (इस स्थान पर किसी पुलिस अथवा किसी नेता की दुर्घटना में मृत्यु हुई होती, तो पुलिसवालों ने ऐसा ही काम किया होता क्या ? – संपादक)

संपादकीय भूमिका

ऐसे पुलिसवालों को पुलिस कहें कि कसाई ? ऐसे पुलिसवालों को बंदी बनाकर उन्हें कारागृह में डालना चाहिए !