कंपाला (युगांडा) – जो शक्ति दशकों से भारत के विरोध में आतंकवादी कार्यवाही कर रही थी, उन्हें अब पता हो गया है कि वर्तमान का भारत अब भिन्न है, जो उत्तर दे सकता है । ऐसा विधान भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस .जयशंकर ने भारतीय वंश के नागरिकों के कार्यक्रम में किया । उस समय उन्होंने पाकिस्तान के विरोध में किए गए लक्षित (सर्जिकल) एवं हवाई (एयर) आक्रमण ( स्ट्राइक) का भी उल्लेख किया है ।
A very productive Uganda visit. Here’s a visual of the podcast you heard. https://t.co/R1VsKvIDh5 pic.twitter.com/qhz306qDDd
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 14, 2023
डॉ. जयशंकर आगे कहते हैं कि आज भारत की नीतियां भारत के बाहर के लोगों के दबाव के नीचे नहीं होती है । वह स्वतंत्र भारत है । भारत अब ‘तुम्हें किससे तेल लेना है ? और किससे नहीं ?’ यह उसे बतानेवाले देशों के दबाव में नहीं रहता है । भारत नागरिकों का हित ध्यान में रखकर अमेरिका और रूस से तेल के सूत्र पर संतुलित व्यवहार करता है । इससे भारत दोनों देशों से लाभ ले रहा है ।