कनाडा के हिन्दू मंदिर में एक बार पुनः तोड-फोड : भारतविरोधी घोषणाएं भी लिखी गईं !

पिछले ९ महीनों में यह पांचवीं घटना !

ओंटारियो (कनाडा) – कनाडा में एक बार पुनः हिन्दू मंदिरों में तोडफोड और भारत विरोधी घोषणाएं लिखने की घटना घटी है । यह घटना सीसीटीवी में अंकित हो गई है । इसके आधार पर पुलिस दो संदिग्धों को ढूंढ रही है ।

ओंटारियो के विंडसर में बने श्री स्वामीनारायण मंदिर में ५ अप्रैल की रात में यह घटना हुई । पिछले वर्ष जुलाई महीने से अबतक कनाडा में घटित यह पांचवीं घटना है ।

(सौजन्य : Bharat Tak) 

मंदिर में काम करनेवाले हर्षल पटेल ने कहा कि मंदिर की दीवारों पर भारतविरोधी घोषणाएं लिखी देखकर हमें गहरा दुख हुआ है । यहां २० वर्ष में पहली ही बार ऐसी घटना हुई है । इसकी जानकारी हमने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी । इस घटना से नगर का हिन्दू समाज बहुत आहत और आक्रोशित है ।

संपादकीय भूमिका

इस घटना के पीछे खालिस्तानवादियों का हाथ होने की संभावना है तथा वहां की सरकार इन्हें संरक्षण दे रही है । इसलिए, ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं, अपितु लगातार बढती ही जा रही हैं । अतः, भारत सरकार को चाहिए कि वह कनाडा सरकार से उस भाषा में बात करे, जिसे वह समझ सके और दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो सके !