अमेरिका में अब गांजे का प्रयोग करने पर कार्यवाही नहीं की जाएगी !

गांजे के प्रकरण में कारागृह में बंद सभी लोग छूटेंगे !

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन (दाईं ओर)

वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने एक ऐतिहासिक घोषणा की है । उन्होंने घोषित किया कि, गांजे के प्रयोग में दोषी ठहराए गए सहस्रों नागरिकों को निर्दोष ठहराकर जल्द ही कारागृह से छोडा जाएगा । विश्व के अनेक देशों में गांजे का प्रयोग करने पर कारागृह में डाला जाता है । अमेरिका में भी यही कानून था; लेकिन अब इसे रद्द किया गया है । अमेरिका में वर्ष १९७० में गांजे के विरोध में कानून बनाया गया था । उसके अनुसार अभी तक सहस्रों नागरिकों पर कार्यवाही की गई है ।

राष्ट्रपति बायडेन ने कहा कि, गांजे की बिक्री और उसका प्रयोग करने के कारण दोषी ठहराए गए नागरिक कारागृह में हैं । उन्हें क्षमादान दिया गया है । इसके आगे किसी को भी गांजा रखने पर अथवा उसका प्रयोग करने पर उसे कारागृह में नहीं डाला जाएगा; लेकिन बायडेन ने यह भी स्पष्ट किया कि, छोटे बच्चों द्वारा की गांजे की तस्करी और बिक्री पर प्रतिबंध जारी रखा गया है ।