‘सनातन प्रभात’ के मार्गदर्शन के अनुसार आपातकाल की दृष्‍टि से तैयारी करनेवाले फरीदाबाद (हरियाणा) के वैद्य भूपेश शर्मा !

‘सर्वज्ञ एवं द्रष्‍टा परात्‍पर गुरु डॉ. आठवलेजी ने पिछले कुछ वर्ष पूर्व ही पूरी मनुष्‍यजाति को आगामी भीषण आपातकाल से सचेत कर आपातकाल का सामना करने के लिए परिणामकारक उपाय बताए हैं । नियतकालिक ‘सनातन प्रभात’ से ‘आपातकालीन स्‍थिति का सामना करने हेतु किस प्रकार तैयारी करनी चाहिए ?’, इसके संदर्भ में उनके द्वारा किया गया अमूल्‍य मार्गदर्शन समय-समय पर प्रकाशित हो रहा है ।

फरीदाबाद, हरियाणा के वैद्य भूपेश शर्मा ने ‘सनातन प्रभात’ में दी गई सूचनाओं का पालन करते हुए अपने घर के गमलों में ६० – ७० वनौषधियों का रोपण किया है । उन्‍होंने अनाज पीसने हेतु चक्‍की, साथ ही सिल-बट्टा भी गांव से मंगवाया है ।

वैद्य भूपेश शर्मा द्वारा ‘सनातन प्रभात’ में किए गए मार्गदर्शन के अनुसार आपातकाल के लिए तैयारी करने का तत्‍परतापूर्ण कृत्‍य सभी के लिए अनुकरणीय है । साधक, साथ ही पाठक, हितचिंतक और धर्मप्रेमी भी उनकी भांति तैयारी कर आपातकाल का सामना करने हेतु तैयारी करें !’ – श्रीसत्‌शक्‍ति (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी, सनातन आश्रम, रामनाथी, गोवा. (२७.७.२०२०)