Hunter Biden Convicted : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन का बेटा बंदूक मामले में दोषी !

  • २५ साल कारावास की संभावना !

  • बंदूक लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय नशीली दवाओं की लत की जानकारी छिपाने का आरोप !

हंटर बायडेन

वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन के बेटे हंटर को अदालत ने एक मामले में दोषी पाया है। इस मामले में उन्हें २५ साल कैद की सजा हो सकती है । कोर्ट ३ महीने बाद सजा सुनाएगी । यह पहली बार है कि किसी अदालत ने अमेरिका में मौजूदा राष्ट्रपति के बेटे को दोषी ठहराया है। हंटर पर बंदूक लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय अपनी नशीली दवाओं की लत को छिपाने का आरोप है। इस मामले में ४ दिन पहले बायडेन ने कहा था कि अगर हंटर बंदूक मामले में दोषी पाए गए, तो वह उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे ।

अगले कुछ महीनों में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होंगे। हंटर को इससे पहले सजा सुनाई जा सकती है । इससे बायडेन को चुनाव में नुकसान भी हो सकता है।

संपादकीय भूमिका

क्या भारत में ऐसा कभी हो सकता है ? राजनीतिक दबाव के कारण नेताओं के रिश्तेदारों को कभी सज़ा नहीं मिलती अथवा होती भी है तो बचाव का रास्ता निकाला जाता हैं !