Justin Trudeau’ : कनाडा के प्रधानमंत्री पुन: एक बार उपहास के पात्र बने : पुनः अधिकृत विमान बिगडा !

सितंबर २०२३ को देहली में आयोजित ‘जी-२०’ शिखर के समय विमान बिगड गया था !

ओटावा (कनाडा) – कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो एक बार पुन: लज्जित हुए हैं । पिछले वर्ष सितंबर माह में भारत में ‘जी-२०’ शिखर में आने के पश्चात वापस जाते समय उनका अधिकृत विमान बिगड गया था । इस कारण उन्हें देहली में ३६ घंटे रुकना पडा था । अब जमैका में उनकी ऐसी ही स्थिति हो गई है । २६ दिसंबर से ४ जनवरी की अवधि में वे अपने परिजनों के साथ छुट्टियां मनाने जमैका गए थे । उस समय उनके विमान में तकनीकी खराबी आ जाने से उनको वहीं रुकना पडा ।

(सौजन्य : India Today) 

कहा जाता है कि ट्रुडो का विमान ३४ वर्ष पुराना है । दूसरा विमान बनाने में कुछ वर्ष लगेंगे । इससे पूर्व केवल देहली ही नहीं, अपितु पूर्व में भी ट्रुडो का विमान बिगड गया था । वर्ष २०१६ में बेल्जियम जाते समय उनका विमान बिगड गया था । अक्तूबर २०१९ में उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । दिसंबर २०१९ में ‘नाटो’ देशों के शिखर सम्मेलन में जाते समय भी ट्रुडो को अपने ‘बैकअप’ विमान का उपयोग करना पडा था । विडंबना यह है कि तत्पश्चात वह भी बिगड गया था ।