अपरिचित संपर्क क्रमांक से कोई संपर्क करे अथवा लघुसंदेश भेजे, तो स्वयं की आर्थिक हानि न हो; इसलिए सतर्क रहें !

( प्रतिकात्मक छायाचित्र )

हाल ही में कुछ अपरिचित व्यक्तियों द्वारा कुछ साधकों एवं पाठकों को चल-दूरभाष से लघु संदेश (एस.एम.एस.) भेजकर ‘आप… व्यक्ति से परिचित हैं क्या ?’, ऐसा पूछकर उस व्यक्ति के विषय में अनावश्यक जानकारी प्राप्त करना अथवा साधक एवं पाठक के मन में भ्रम निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है । उदा. ‘… व्यक्ति ने ऋण लिया है तथा आपका संपर्क क्रमांक गैरेंटर के रूप में दिया है । उस व्यक्ति ने हमारा ऋण नहीं चुकाया है, इसलिए उन पर कार्यवाही करेंगे ।’, ऐसे प्रभावी फोन अथवा संदेश भेजे जा रहे हैं । यह साधक एवं पाठकों के बैंक खाते की जानकारी प्राप्त करना और उन्हें आर्थिक हानि पहुंचाने का प्रयास हो सकता है ।

कुछ साधक एवं पाठकों को चल-दूरभाष पर संपर्क कर ‘आपकी जानकारी (फाइल) … जिले से प्राप्त हुई है । आपको ‘भविष्य निधि (प्रोविडेंट फंड) की जानकारी बताकर मुझे आपकी सहायता करनी है’, इस प्रकार फुसलाया जाता है । इसलिए किसी भी अपरिचित व्यक्ति का चल-दूरभाष आए, तो ‘अनायास कोई भी आर्थिक सहायता नहीं होती’, यह ध्यान में रखें । समय पर सावधान होकर अपरिचित व्यक्ति को कोई भी जानकारी दिए बिना वार्तालाप समाप्त करें ।