चांद पर सीधे सौर ऊर्जा से प्राणवायु (ऑक्सीजन), बिजली और ईंधन की निर्मिति संभव ! – नासा का दावा

नई देहली – पृथ्वी की ऊर्जा का उपयोग करके १०० प्रतिशत बिजली की निर्मिति करना संभव नहीं है; किंतु चांद पर ऊर्जा का संग्रहण किए बिना भी १०० प्रतिशत बिजली का उत्पादन किया जा सकता है, अमेरिकी अंतरिक्ष शोध संस्था नासा ने ऐसा दावा किया है । उसके लिए सौर ऊर्जा ही मुख्य स्रोत है । चांद पर मनुष्य के बसने की योजना बनाई जा रही है । उसी पार्श्वभूमि पर इसकी ओर देखा जा रहा है ।

सौर ऊर्जा द्वारा बडी मात्रा में प्राणवायु (ऑक्सीजन) की निर्मिति भी संभव होगी । इसका उपयोग मनुष्य को सांस लेने के साथ ही ईंधन और बिजली के लिए भी किया जाएगा ।