पाकिस्तान दिवालिया देश बन गया है !

पाकिस्तान के राजस्व बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शब्बीर जैदी ने अपनी ही सरकार को दिया उपहार ! 

पाकिस्तान के राजस्व बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शब्बीर जैदी

कराची (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के राजस्व बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शब्बीर जैदी ने कहा है कि, “पाकिस्तान एक दिवालिया देश बन गया है । किसी भी भ्रम में रहने की अपेक्षा तथ्यों को जानना श्रेयस्कर है ।” जैदी ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक राजमार्ग परियोजना की भी आलोचना की । वे विश्वविद्यालय के एक सम्मेलन में बोल रहे थे ।

१. जैदी ने कहा, “मैं अभी भी पूरी तरह से समझ नहीं पाया, कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा क्या है । सरकार में सब कह रहे हैं, सब ठीक है ।”

२. पाकिस्तान ने चीन, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से भारी ऋण लिया है । इसके फलस्वरूप, एक पाकिस्तानी नागरिक पर ७५,००० रुपये का ऋण है ।