अप्रैल में पूर्ण होगा अबू धाबी में भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण !

अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) – यहां निर्माण हो रहा हिंदू स्वामीनारायण मंदिर, अगले माह, अर्थात अप्रैल में पूर्ण होने की अपेक्षा है । गुजरात एवं राजस्थान के २ सहस्त्र से अधिक मूर्तिकारों द्वारा नक्काशी की गई पत्थर की दीवारें, मंदिर के निर्माण के लिए भेजी गई थी । इसलिए, इस मंदिर का निर्माण पूर्णतः पारंपरिक हिंदू पद्धति से होगा । मंदिर का निर्माण पूर्ण होते ही इसे विश्व पर्यटन के लिए खोल दिया जाएगा । (भले ही हिंदू मंदिर भी सुंदर एवं नक्काशीदार हो, परंतु उन्हें पर्यटन केंद्र नहीं माना जाना चाहिए, इसका ध्यान हिंदुओं तथा मंदिर प्रबंधन को रखना चाहिए । मंदिर चैतन्य के स्रोत हैं । उन्हें उस दृष्टिकोन से ही देखना होगा तथा विश्व को उस दृष्टि से ही देखने के लिए सिखाना होगा । इन मंदिरों में हिंदुओं को धर्म शिक्षा देने की व्यवस्था करने के अतिरिक्त, अन्य धर्मियों को हिंदू धर्म का अध्ययन करने की भी व्यवस्था होनी चाहिए ! – संपादक)

स्वामीनारायण मंदिर में सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी । मंदिर में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों के लिए एक परिसर होगा । इसमें भेंट देने वालों के लिए एक केंद्र, एक पूजा स्थल, एक प्रदर्शनी, एक शिक्षा क्षेत्र, बच्चों के लिए एक क्रीडा क्षेत्र, एक उद्यान, ग्रंथ एवं एक उपहार की दुकान होगी । बडा पार्किंग क्षेत्र भी उपलब्ध कराया गया है, जिसमें १२ सहस्त्र वाहन सुगमता से खडे किए जा सकते हैं । साथ ही, मंदिर क्षेत्र में २ हेलीपैड बनाए गए हैं ।