युद्ध की तैयारी बढाने का चीन के राष्ट्रपति का सेना को आवाहन

  • चीन की विस्तारवादी वृत्ति को भारत, अमेरिका और उसके पडोसी देशों ने आवाहन करने पर ही चीन के राष्ट्रपति श्री जिनपिंग को ऐसा आवाहन करना पड रहा है, यह ध्यान में आ रहा है !
  • श्री जिनपिंग के ऐसे आवाहन के कारण आने वाले १-२ वर्षों में विश्व को तीसरे विश्व युद्ध का सामना करना पड सकता है तो इसमें कोई आश्चर्य नही ! यह ध्यान में रखते हुए विशेषत: भारतीय सेना को और जनता को युद्ध के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है, यह उन्हें ध्यान में रखना चाहिए !

बीजिंग (चीन) – अपने देश की वर्तमान सुरक्षा की स्थिति अस्थिर और अनिश्चित है । ऐसे समय पूरी सेना को युद्ध की तैयारी बढाने का और क्षमता का विस्तार करने के लिए समन्वय करना चाहिए, ऐसा आवाहन चीन के राष्ट्रपति श्री जिनपिंग ने चीन की सेना को किया है । ‘देश की सार्वभौमिकता, संरक्षण और विकास की रक्षा करनी चाहिए, उसी प्रकार सेना को एक आधुनिक समाजवादी राज्य बनाने के लिए भारी सहायता करनी चाहिए’, ऐसा भी जिनपिंग ने कहा । वे सेना के प्रतिनिधियों से चर्चा के समय बोल रहे थे ।