पाक में कोरोना के लिए चीनी वैक्सीन लेने वाले में से तीन को कोरोना हुआ

चीनी वस्तुओं की गुणवत्ता जैसे निम्न स्तर की होती है, उसी प्रकार उसके वैक्सीन के विषय में भी है, यही इससे ध्यान में आता है !

चीन ने पाकिस्तान को अपने सिनोफार्म वैक्सीन की ५ लाख खुराक दी है

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – चीन ने पाक को दी हुई कोरोना वैक्सीन लेने पर पाक में तीन लोगों को कोरोना होने की जानकारी सामने आई है । तीनों स्वास्थ्य कर्मचारी हैं । इसमें एक डाक्टर, एक मुख्य परिचारिका और एक वार्ड प्रमुख है । वैक्सीन लेने के १५ दिन बाद उन्हें कोरोना हुआ ।

१. पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अशरफ निजामी ने कहा कि, कोई भी वैक्सीन १०० प्रतिशत परिणामकारक नहीं हो सकती । कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करना आवश्यक है ।

२. चीन ने पाक को उसकी ‘सिनोफार्म’ वैक्सीन के ५ लाख डोज दिए हैं और कुछ लाख डोज चीन देने वाला है । चीन की वैक्सीन पर इससे पहले ही पूूरे विश्व में संदेह निर्माण हुआ था । श्रीलंका ने चीन से वैक्सीन लेने की बजाय भारत से लेने का निर्णय लिया है ।