फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सर्कोझी को भ्रष्टाचार के आरोप में तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई !

  • सर्कोझी का बचाव करने वाले वकील और जज भी दोषी हैं !
  • क्या भारत में इस तरह के उच्च पदों पर काम करनेवाले भ्रष्ट राजनेताओं को कभी ऐसी सजा मिली है ?

पेरिस (फ्रांस) – पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति, ६६ वर्षीय निकोलस सर्कोझी को भ्रष्टाचार के आरोप में तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई है । सर्कोझी इस मामले को उच्च न्यायालय में अपील कर सकते हैं ।

सर्कोझी ने २००७ के चुनाव प्रचार के दौरान काले धन लेने के एक प्रकरण में अन्वेषण कर रहे एक न्यायाधीश को उच्च पद की नौकरी की पेशकश करके इस प्रकरण की गोपनीय जानकारी प्राप्त की थी । सर्कोझी के वकील और एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को भी मामले में दोषी ठहराया गया है । यह पहली बार नहीं है जब फ्रांस में किसी पूर्व राष्ट्रपति को दोषी ठहराया गया है । पूर्व राष्ट्रपति जैक्स शिराक को पहले ही एक मामले में सजा सुनाई जा चुकी है ।