(कहते हैं) ‘भारत को जम्मू-काश्मीर के नागरिकों पर लगाए प्रतिबंधों में छूट देनी चाहिए !’ – तुर्किस्तान

तुर्किस्तान को भारत के अंतर्गत मामलों में नाक नहीं घुसेडना चाहिए, उसे अपने देश में क्या चल रहा है, इस ओर ध्यान देना चाहिए ! काश्मीर के मुद्दे पर सतत भारत विरोधी भूमिका लेने वाले तुर्किस्तान को वह जिस भाषा में समझे ,उसी भाषा में अब भारत द्वारा सबक सिखाया जाना चाहिए !

तुर्किस्तान के विदेश मंत्री मेवलुट कावुसोग्लू

अंकारा (तुर्कस्तान) – तुर्किस्तान के विदेश मंत्री मेवलुट कावुसोग्लू ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में बोलते समय, ‘हम भारत से मांग कर रहे हैं कि, उसे जम्मू-काश्मीर के नागरिकों पर लगाए प्रतिबंधों में छूट देनी चाहिए ।

हमारी इच्छा है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर जम्मू-काश्मीर की समस्या शांति से और वहां के नागरिकों की अपेक्षानुसार हल करनी चाहिए ।’ इससे पूर्व सितंबर २०२० में तुर्किस्तान के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने भी संयुक्त राष्ट्र की महासभा में काश्मीर का मुद्दा उठाया था ।