हत्या करने वाले फरार
इसके दोषियों को सरकार ने ढूंढ कर तत्काल फांसी पर लटकाना चाहिए, ऐसी जनता की मांग है !
ठाणे, ७ फरवरी (वार्ता) – भारतीय नौसेना में कार्यरत सूरज कुमार मिथिलेश दुबे (उम्र २७ वर्ष) की १० लाख फिरौती के लिए ३१ जनवरी के दिन चेन्नई हवाई अड्डे से ३ अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण किया था ।
Navy sailor abducted, burnt alive for Rs 10 lakh ransom in Maharashtra's Palgharhttps://t.co/AWBn8fx1MA
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) February 7, 2021
उन्हें ३ दिन चेन्नई में अज्ञात स्थान पर रखकर उनसे १० लाख फिरौती की मांग की गई थी । फिरौती देने से मना करने पर उन्हें चार पहिया वाहन से ५ फरवरी को महाराष्ट्र और गुजरात राज्य सीमा से लगी तलासारी तहसील के वेवजी गांव के पश्चिमी घाट के जंगल में ले आए । वहां सुबह ९ बजे के आसपास पिस्तौल का डर दिखा कर उनके शरीर पर पेट्रोल डालकर उन्हें जला दिया ।
(सौजन्य : IndiaTV)
इस घटना की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को देने के बाद घोलवड पुलिस ने दूबे को आगरा उपजिला अस्पताल में भरती किया । इसके बाद अग्रिम उपचार के लिए उन्हें मुंबई के अस्पताल में भेजा गया । वहां उनकी मृत्यु हो गई । इस मामले में ३ अज्ञात अपहरणकर्ताओं के विरोध में घोलवड पुलिस थाने में गुनाह दर्ज कर आगे की जांच जारी है ।