चेन्नई से अपहरण किए गए नौसैनिक को पालघर में जिंदा जलाया

हत्या करने वाले फरार

इसके दोषियों को सरकार ने ढूंढ कर तत्काल फांसी पर लटकाना चाहिए, ऐसी जनता की मांग है !

सूरज कुमार मिथिलेश दुबे

ठाणे, ७ फरवरी (वार्ता) – भारतीय नौसेना में कार्यरत सूरज कुमार मिथिलेश दुबे (उम्र २७ वर्ष) की १० लाख फिरौती के लिए ३१ जनवरी के दिन चेन्नई हवाई अड्डे से ३ अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण किया था ।

उन्हें ३ दिन चेन्नई में अज्ञात स्थान पर रखकर उनसे १० लाख फिरौती की मांग की गई थी । फिरौती देने से मना करने पर उन्हें चार पहिया वाहन से ५ फरवरी को महाराष्ट्र और गुजरात राज्य सीमा से लगी तलासारी तहसील के वेवजी गांव के पश्चिमी घाट के जंगल में ले आए । वहां सुबह ९ बजे के आसपास पिस्तौल का डर दिखा कर उनके शरीर पर पेट्रोल डालकर उन्हें जला दिया ।

(सौजन्य : IndiaTV)

इस घटना की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को देने के बाद घोलवड पुलिस ने दूबे को आगरा उपजिला अस्पताल में भरती किया । इसके बाद अग्रिम उपचार के लिए उन्हें मुंबई के अस्पताल में भेजा गया । वहां उनकी मृत्यु हो गई । इस मामले में ३ अज्ञात अपहरणकर्ताओं के विरोध में घोलवड पुलिस थाने में गुनाह दर्ज कर आगे की जांच जारी है ।