आयुर्वेदिक औषधि ‘आयुष-६४’ के चिकित्सकीय परीक्षण में ७० प्रतिशत रोगी कोरोनामुक्त

नई देहली – कोरोनाबाधित रोगियों को दी गई आयुर्वेदिक औषधि ‘आयुष-६४’ के परिणाम सामने आए हैं । जोधपुर के ‘एम्स’ चिकित्सालय में किए गए चिकित्सकीय परीक्षण में ३० रोगियों को सवेरे और सायंकाल में ‘आयुष-६४’ औषधि दी गई ।

इन ३० रोगियों में से २१ अर्थात ७० प्रतिशत रोगी ५ दिनों के उपरांत कोरोनामुक्त हुए । यह परीक्षण जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्था की ओर से किया गया । ‘आयुष-६४’ औषधि मलेरिया की बीमारीपर भी दी जाती है । इस औषधि में ४ औषधियों का मिश्रण है ।