बेंगलुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक की भाजपा सरकार ने ५०० करोड रुपए का प्रावधान कर ‘कर्नाटक वीरशैव-लिंगायत निगम’ के गठन की प्रक्रिया आरंभ की है । कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस निगम के गठन की घोषणा की थी । कर्नाटक में इस समुदाय के लोग बडी संख्या में हैं । कंपनी अधिनियम – २०१३ के अनुसार इस निगम का गठन किया जानेवाला है ।