बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा को बहुमत

पाटलिपुत्र (बिहार) – सत्तारूढ भाजपप्रणीत राष्ट्रीय जनता दल (संयुक्त) ने एक बार पुन: बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त किया है । सभी २४३ सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं । इसमें गठबंधन को १२५ सीटें मिली हैं, जबकि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस को ११० सीटें मिली हैं ।

भाजपा ने १२५ में से ७४ सीटें जीती हैं, जबकि सहयोगी जनता दल (संयुक्त) ने ४३ सीटें जीती हैं, तब भी उसी पार्टी के नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे । चुनाव से पहले ही, भाजपा ने घोषणा की थी कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे, भले ही भाजपा अधिक सीटें जीते ।