कर्नाटक में छोटे से कारण पर धर्मांध ने की ज्योतिष की हत्या

  • कर्नाटक में भाजपा का राज होते हुए भी ऐसी घटनाएं होना हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं !

  • यदि हत्यारे हिन्दू होते और मरने वाले अल्पसंख्यक समाज के, तो आकाश पाताल एक कर संपूर्ण हिन्दू समाज को ‘असहिष्णु’ बताया जाता, पूरे भारत में ‘इंटॉलरेंस मार्च’ निकाले गए होते, और पश्चिमी देशों के समाचार पत्रों में हिन्दुओं के विरुद्ध मन भरके लिखा गया होता ।

बेंगलुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के हैलकर्टी गांव में अंबिगर चौडय्या चौराहे पर एक होटल में ६ नवंबर की दोपहर में ज्योतिषी सुरेश के पकौडी खाते समय वहां आए कुछ लोगों द्वारा उनकी थाली से पकौडी लेने पर विवाद हो गया । इस पर सुरेश को होटल से बाहर निकाल कर उनकी पिटाई की गई, जिसमें सुरेश की मृत्यु हो गई । आरोपी सय्यद मिशा पटेल, सय्यद अजर इक्बाल पटेल, सय्यद मजर इक्बाल पटेल, मोहम्मद सोहैल हुसैन साब नदाफ, मोहम्मद मुस्तफा हाजिभाई बागवान, मोहम्मद जुबेर मोहिद्दीन साब बागवान, मडेब अली हाजिसाब खुरेशी और मोहम्मद शाहरुख लाल तालिकोटी को पुलिस ने नियंत्रण में लिया है, इनमें एक आरोपी विकलांग है !