चीनी भ्रमणभाष संच ‘शाओमी’ पर ‘अरुणाचल प्रदेश’ को दिखाया जा रहा है चीन का भाग !

भारतियों को ऐसे चीनी आस्थापनों का बहिष्कार करना चाहिए, और केंद्र सरकार को भारत में इस प्रतिष्ठान पर प्रतिबंध लगाना चाहिए !

नई देहली – भ्रमणभाष संच (मोबाइल) बनाने वाले चीनी आस्थापन ‘शाओमी’ के भ्रमणभाष से अरुणाचल प्रदेश के वातावरण की स्थिति जानने का प्रयास करने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दर्शाई जाती । उसी प्रकार राज्य की राजधानी ‘ईटानगर’ का नाम टाइप करने पर भी कोई उत्तर नहीं मिलता । इस भ्रमणभाष के साथ मिलने वाले ‘वेदर ऍप’ में (मौसम की जानकारी देने वाला ऍप) खोजने का प्रयास करने पर ऐसा ध्यान में आता है । अभियंता गौरव चौधरी ने ट्वीटर पर ‘स्क्रीनशाट’ शेयर कर शाओमी प्रतिष्ठान से इसका उत्तर मांगा है । चौधरी ने कहा है कि, ‘ केवल शाओमी ही नही, अपितु भारत सरकार ने इस विषय पर जनता को बताने की आवश्यकता है ।’ इसके बाद ट्विटर पर ‘शाओमी जवाब दो’ यह ‘हैशटैग’ ‘ट्रेंड’ किया गया ।