भारतियों को ऐसे चीनी आस्थापनों का बहिष्कार करना चाहिए, और केंद्र सरकार को भारत में इस प्रतिष्ठान पर प्रतिबंध लगाना चाहिए !
नई देहली – भ्रमणभाष संच (मोबाइल) बनाने वाले चीनी आस्थापन ‘शाओमी’ के भ्रमणभाष से अरुणाचल प्रदेश के वातावरण की स्थिति जानने का प्रयास करने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दर्शाई जाती । उसी प्रकार राज्य की राजधानी ‘ईटानगर’ का नाम टाइप करने पर भी कोई उत्तर नहीं मिलता । इस भ्रमणभाष के साथ मिलने वाले ‘वेदर ऍप’ में (मौसम की जानकारी देने वाला ऍप) खोजने का प्रयास करने पर ऐसा ध्यान में आता है । अभियंता गौरव चौधरी ने ट्वीटर पर ‘स्क्रीनशाट’ शेयर कर शाओमी प्रतिष्ठान से इसका उत्तर मांगा है । चौधरी ने कहा है कि, ‘ केवल शाओमी ही नही, अपितु भारत सरकार ने इस विषय पर जनता को बताने की आवश्यकता है ।’ इसके बाद ट्विटर पर ‘शाओमी जवाब दो’ यह ‘हैशटैग’ ‘ट्रेंड’ किया गया ।
A HUGE CONCERN, has broken out, The Chinese Mobile maker 'Xiaomi' made smartphones bans Arunachal Pradesh. In support of Chinese Communist Party's stand that China does not recognise Arunachal Pradesh and Ladakh as part of India. https://t.co/GsG4p2cd3R pic.twitter.com/cXlmshOGye
— IFE Network 24 (@IFENetwork24) October 18, 2020