टाटा समूह द्वारा तनिष्क ज्वेलरी का ‘लव जिहादी’ विज्ञापन वापस

हिन्दुओं के संगठित विरोध का परिणाम !

  • यदि धर्म के संरक्षण के लिए हिन्दू ऐसी एकता दिखाएं, तो देश और विदेश में कहीं भी कोई, हिन्दू धर्म, देवता आदि का अपमान करने का साहस नहीं करेगा !

  • भले ही टाटा समूह ने वित्तीय हानि की संभावना के कारण विज्ञापन वापस ले लिया गया हो, किंतु हिन्दू अब ‘तनिष्क ज्वेलरी´ के आभूषण नहीं खरीदेंगे, यह भी उतना ही सच है !

नई देहली : टाटा समूह के स्वामित्व वाले तनिष्क आभूषण ब्रांड ने सोशल मीडिया पर हुए विरोध के फलस्वरूप ‘लव जिहाद’ को प्रोत्साहन देनेवाला अपना विज्ञापन वापस ले लिया है । इस दुकान का विज्ञापन ९ अक्तूबर को प्रसारित किया गया था । यह एक गर्भवती हिन्दू महिला के मातृत्व – भोजन कार्यक्रम के रूप में दिखाया गया था जिसे एक मुस्लिम की पत्नी के रूप में दिखाया गया था । हिन्दुओं ने ट्विटर पर हैशटैग ‘#BoycottTanishq’ ‘ट्रेंड’ करके इसका विरोध दिखाया था । टाटा समूह ने विज्ञापन वापस ले लिया क्योंकि इसमें सीधे-सीधे प्रतिष्ठान के उत्पादों के बहिष्कार की मांग की गई थी । यह विज्ञापन अब प्रतिष्ठन के यूट्युब चैनल पर दिखाई नहीं देता ।