हिन्दुओं के संगठित विरोध का परिणाम !
|
नई देहली : टाटा समूह के स्वामित्व वाले तनिष्क आभूषण ब्रांड ने सोशल मीडिया पर हुए विरोध के फलस्वरूप ‘लव जिहाद’ को प्रोत्साहन देनेवाला अपना विज्ञापन वापस ले लिया है । इस दुकान का विज्ञापन ९ अक्तूबर को प्रसारित किया गया था । यह एक गर्भवती हिन्दू महिला के मातृत्व – भोजन कार्यक्रम के रूप में दिखाया गया था जिसे एक मुस्लिम की पत्नी के रूप में दिखाया गया था । हिन्दुओं ने ट्विटर पर हैशटैग ‘#BoycottTanishq’ ‘ट्रेंड’ करके इसका विरोध दिखाया था । टाटा समूह ने विज्ञापन वापस ले लिया क्योंकि इसमें सीधे-सीधे प्रतिष्ठान के उत्पादों के बहिष्कार की मांग की गई थी । यह विज्ञापन अब प्रतिष्ठन के यूट्युब चैनल पर दिखाई नहीं देता ।
The hashtag #BoycottTanishq was also trending across social media sites such as Twitter since Monday. However, Tanishq’s move to pull down the advertisement also drew criticism for “caving in” to the “trolls” https://t.co/Vn5iUOOm9x
— The Hindu (@the_hindu) October 13, 2020