बीरभूम (बंगाल) में आर्थिक दंड का भुगतान न करने के कारण पंचों ने ही आदिवासी महिला के साथ किया सामूहिक बलात्कार

  • तृणमूल कांग्रेस के बंगाल में जंगलराज ! जिस राज्य की मुख्यमंत्री एक महिला है, उस राज्य में महिलाओं पर इस प्रकार के अत्याचार होना क्षोभजनक !
  •  ऐसे पंचों को चौक पर ही फांसी दी जाए, किसी ने सरकार से यह मांग की, तो उसमें आश्चर्य कैसा ?

बीरभूम (बंगाल) – यहां के मोहम्मद बाजार परिसर में एक आदिवासी महिला के विरुद्ध अनैतिक संबंध रखने का आरोप लगाया गया था और उसकी जाति पंचायत ने उसे १ लाख रुपए का आर्थिक दंड सुनाया था; परंतु इतने बडे आर्थिक दंड का भुगतान करना इस महिला को संभव नहीं हुआ । दंड का भुगतान न करने से पंचों ने ही इस महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया । इस प्रकरण में ४ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, तो ३ आरोपी अभीतक लापता हैं ।

महिला और उसके साथ अनैतिक संबंध रखनेवाले युवक को १ लाख रुपए का आर्थिक दंड सुनाया गया । ५० सहस्र रुपए के आर्थिक दंड का भुगतान करने पर युवक को छोड दिया गया, तो उस महिला को केवल १० सहस्र रुपए देना ही संभव हुआ । आर्थिक दंड की पूरी धनराशि का भुगतान न करने से उसे बलपूर्वक जंगल में ले जाकर वहां ७ लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया ।