अमेरिका के डेमोक्रेटिक दल के ‘ऑनलाइन’ राष्ट्रीय सम्मेलन की प्रार्थनासभा में वेद और महाभारत के श्लोकों का पारायण !

भारत के कितने जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आरंभ वेदमंत्र अथवा स्तोत्रपाठ से करते हैं ?

अमेरिकी राष्ट्रपती पद के उम्मीदवार बायडेन और उपराष्ट्रपती पद की उम्मीदवार कमला हॅरिस

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के डेमोक्रैटिक दल के ‘ऑनलाइन’ राष्ट्रीय सम्मेलन का आरंभ ‘सर्वधर्म प्रार्थनासभा’ से हुआ । इसमें वेद और महाभारत के श्लोक, साथ ही सिक्ख पंथ के ‘अरदास’का भी पारायण किया गया । टेक्सास (कैनडा) स्थित चिन्मय मिशन के एक अनुयायी ने वेदमंत्रोच्चार का पाठ किया ।

 

अमेरिका का सबसे बडा हिन्दू संगठन चिन्मय मिशन डल्लास फोर्ट वर्थ के बोर्ड की सदस्या नीलिमा गोनुगुंटला ने शांतिपाठ किया । बाईडेन और हैरिस के लिए उन्होंने महाभारत के ‘यतो कृष्ण ततो धर्म, यतो धर्म ततो जय’ श्लोक का भी पाठ किया । १७ अगस्त से आरभ इस सम्मेलन में डेमोक्रैटिक दल की ओर से बाईडेन को अमेरिका का राष्ट्राध्यक्षपद और भारतीय वंश की सिनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपतिपद के प्रत्याशी बनाए जाने की अधिकृत घोषणा की जानेवाली है ।